
भिवंडी के नालों में लगा कूड़े का ढेर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2023
- 225 views
भिवंडी।। एक महीने से बारिश का रुख मोड़ने के बाद से शहर की नालियों में कचरे का अंबार लग गया है। पालिका प्रशासन द्वारा जून माह में नालों की सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर में नालों की सफाई ठीक से नहीं होने की कई शिकायत स्थानीय नागरिकों ने की थी। बरसात के मौसम में नाला सफाई नहीं होने से अधिकांश निचले इलाकों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं जिसके कारण बरसात का पानी जमा हो गया था। फिलहाल पिछले एक महीने में बारिश कम होने के बाद शहर की मुख्य सड़कों पर बने नालों में भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा जमा हो गया है। ऐसे में पालिका प्रशासन द्वारा जल निकासी व नाला सफाई पर करोड़ों रुपये की बर्बादी उजागर हो चुकी है। भिवंडी - कल्याण मार्ग पर साईंबाबा मंदिर के पास नाले में भारी कचरा जमा है। यही स्थिति शहर के अन्य नालों की भी है।
रिपोर्टर