कपड़ा कारोबारी से सवा दो करोड़ की धोखाधड़ी 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी तालुका के एक कपड़ा व्यवसायी  से विश्वास स्थापित कर नकली चेक देकर उससे ढाई करोड़ रुपये कीमत के कपड़े लेकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है जिसमें दो महिलाओं का भी समावेश है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका के काशेली स्थित राजलक्ष्मी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में श्रीराम गोयल की टॉपमेन इंटरनेशनल नामक कपड़ा उत्पादन की कंपनी है। इस कंपनी से शापौस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ कुमार अग्रवाल एवं उनके सहयोगी जॉन टेलर डे, मयंक तिवारी, सुप्रिया मुंशी, मुकेश शर्मा, रिची त्रिपाठी, ऋषिकांत पासवान, विक्रांत कुमार, दास राजदीप सुप्रम, संजीत नारायण, अंकुर मिश्रा और गगनदीप सैनी ने मिलकर 9 अक्टूबर 2022 से 18 अप्रैल  2023 की अवधि के दौरान कुल 12 लोगों ने धोखाधड़ी के इरादे से बैंक खाता में रूपये ना होने के बावजूद चेक देकर 2 करोड़ 25 लाख 39 हजार 626 रूपये का कपड़ा खरीदा। किन्तु बैंक में सभी चेक बाउंस हो गये। उक्त सभी से कपड़े का पैसा मांगने पर भुगतान नहीं किया गया। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। कंपनी के मालिक श्रीराम किशनस्वरूप गोयल ने नारपोली पुलिस थाना पहुँच कर सभी 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट