कपड़ा व्यापारी को लगाया लाखों का चूना

भिवंडी।। भिवंडी के गारमेंट कपड़ा व्यवसायी के साथ मुंबई के दो व्यापारियों ने आपसी सांठगाठ कर लाखों रूपये का कपड़ा उधारी में लेकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कपड़ा व्यवसायी गोकुल माधवराव पाटिल की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अंधेरी मुंबई स्थित फॅब एंटरप्राइज कंपनी के प्रोपराइटर हर्षा सर्वेश चौधरी व मैनेजर राजू के खिलाफ धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कासारवडवली घोड़बंदर के रहने वाले गोकुल माधवराव पाटिल की पूर्णा गांव के राज लक्ष्मी कंपाउड स्थित स्वराज्य कॉम्प्लेक्स में सालासार बालाजी गारमेंट कपड़े का व्यवसाय है। पिछले महीने के 6 तारीख से 26 तारीख के दौरान अंधेरी मुंबई स्थित फॅब एंटरप्राइज कंपनी के प्रोपराइटर हर्षा सर्वेश चौधरी व मैनेजर राजू ने आपसी सांठगाठ कर 69,37,824 रूपये का गारमेंट माल खरीदा और आन लाइन एप्प के मार्फत कंपनी के बैंक खाते में 13,99,000 रूपये का भुगतान किया तथा विश्वास स्थापित पर 55, 38,824 रूपये उधार‌ माल ले लिया था। किन्तु कुछ दिनों से दोनों के मोबाइल फोन व कंपनी का फोन बंद कर दिया है। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। जिसकी आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू सोनवणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट