भिवंडी आर्किटेक्ट्स एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन ने विकास योजना को लेकर जल्द आपत्ति दर्ज कराने की अपील

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने पिछले महीने में शहर की विकास योजना प्रकाशित किया था और नागरिकों को अपनी आपत्तियां तथा सुझाव दर्ज करने की समय सीमा 10 नवंबर तक किया है। भिवंडी आर्किटेक्ट्स एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन के  अध्यक्ष जलाल अंसारी और महासचिव जावेद आजमी ने नागरिकों से तय सीमा के अंदर शिकायतें दर्ज करने की अपील की है। 

विकास योजना शहर का चेहरा होता है और अगले बीस वर्षों के लिए जो नई विकास योजनाएँ तैयार की जाती है उनसे शहर का योजनाबद्ध विकास संभव होता है यह शहर की सुंदरता में योगदान देता है। आर्किटेक्ट और इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष जलाल अंसारी और महासचिव जावेद आजमी ने स्पष्ट किया कि यदि नागरिक समय पर अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करते है‌। शहर के विकास योजना में आरक्षित किया गया भूखंड आवश्यक या अनावश्यक है और सड़क चौड़ीकरण से संबंधित आवश्यकताओं पर विचार किया जा सकता है नागरिकों को इसके लिए आगे आना चाहिए। आर्किटेक्ट्स एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जलाल अंसारी व जावेद आजमी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  नागरिकों के लिए एसोसिएशन तकनीकी सूचना सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट