पहले नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी, अब प्रतिष्ठित पत्रकारों को मुख्यालय से हटाने की साजिश

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य अपने नये नये आदेश व फरमान जारी करने वाले आयुक्त के नाम से पहचाने जाते है। हालांकि इनकी नियुक्ति के समय तत्कालीन आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और अजय वैद्य में आयुक्त कुर्सी को लेकर जमकर विवाद हुआ था। जिसके कारण पालिका आयुक्त म्हसाल को इस बदली प्रकरण को मैट में ले जाकर याचिका दाखिल करना पड़ा था और वें अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे थे। वही पर अजय वैद्य को बैरंग वापस जाना पड़ा था। किन्तु भिवंडी पालिका आयुक्त पद की लालसा होने के करण शासन ने उनको एक बार फिर भिवंडी पालिका आयुक्त पद बदली कर दिया। वही पर तत्कालीन आयुक्त विजय कुमार म्हासाल का तबादला नवीं मुंबई के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में हो चुका था। इस बदली के खेल में बड़े राजनीतिक लोगों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालाकि भिवंडी पालिका के आयुक्त बनते ही अजय वैद्य रोज नये नये आदेश व फरमान जारी करना शुरू कर दिया। यही नहीं अजय वैद्य बदली खेल में माहिर होने के कारण पालिका अधिकारी व कर्मचारियों की लगातार कई विभागों में बदली करते आ रहे है। जिसकों लेकर शहर के राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पूर्व नगर सेवकों में घोर नाराजगी व्याप्त है। 

6 नवंबर 2023 को आयुक्त अजय वैद्य ने देश के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों को पालिका मुख्यालय से बाहर करने के साजिश में शामिल कर कुछ तथाकथित, दलाल किस्म के पत्रकार के कहने पर पत्रकार कक्ष में नोटिस चिपका कर सील करवा दिया और प्रतिष्ठित पत्रकारों के भावनात्मक क्षति पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि सुत्रों की माने तो यह साजिश पिछले तीन महीने से चल रही थी। किन्तु प्रतिष्ठित पत्रकारों की एकता से आयुक्त अजय वैद्य व दलाल किस्म के पत्रकार दोनों को डर सता रहा था। सुबह जब पत्रकारों को पत्रकार कक्ष सील होने की जानकारी मिली तो अनेक प्रतिष्ठित पत्रकारों ने इसका तीव्र निषेध करते हुए जन संपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले व पालिका आयुक्त अजय वैद्य का मुख्यालय परिसर में घेराव किया और पत्रकार कक्ष सील करने का कारण पूछा तब आयुक्त ने अनभिज्ञता जारी करते हुए कहा की इस बारे में हमें कुछ नहीं पता है। इस बीच पत्रकारों व आयुक्त अजय वैद्य के बीच तू -तू मै भी हुई। पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि आयुक्त के मौखिक आदेश के बाद पत्रकार कक्ष सील किया गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आयुक्त अजय वैद्य कार्यालय में कर्मचारियों की बदली करवाने वाला दलाल, भाड़ खाऊ पत्रकार की पत्रकार कक्ष सील करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि भिवंडी भाजपा विधायक महेश चौगुले एवं शिवसेना प्रमुख प्रसाद पाटिल, एम आई एम शहर अध्यक्ष शादाब उस्मानी पत्रकारों के समर्थन में उतर कर पत्रकार कक्ष पुनः पत्रकारों के लिए खुला करने में विशेष सहयोग दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट