
पालिका मुख्यालय में देर रात तक किससे मिलने वालो की लगी रहती है भीड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 08, 2023
- 447 views
दो चकिया से लेकर चार चकिया वाहनों का जमावड़ा
अधिकारी भी रात 8 बजे छोड़ते है कार्यालय !
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के विद्यमान आयुक्त अजय वैद्य ने मुख्यालय परिसर में आम नागरिकों के प्रवेश संबंधी हुकुमशाही आदेश जारी कर चुके है। आयुक्त वैद्य के आदेशानुसार पालिका मुख्यालय में आम नागरिकों को साढ़े पांच बजे के बाद प्रवेश पर पाबंदी है। जिन्हें बहुत जरूरी है ऐसे नागरिक विभाग प्रमुख के इजाजत के बिना मुख्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते है। हालांकि यह हुकुमशाही, तानाशाही आदेश आयुक्त अजय वैद्य द्वारा जारी किया गया है। किन्तु देर रात 8 बजे तक कार्यालय परिसर सहित पालिका मुख्यालय परिसर में गाड़ियों का जमावड़ा क्या साबित करता है कि कौन व्यक्ति किस अधिकारी से मिलने आया है ? क्यों पालिका का कैंपस का आगे व पीछे दोनों बाजू गाडियों का जमावड़ा लगा है ? इसकी जानकारी ना तो सुरक्षा कर्मचारियों के पास है और ना ही किसी विभाग प्रमुख के पास है। प्रत्यक्षदर्शी माने तो पालिका मुख्यालय स्थित कई कार्यालय व विभाग देर रात यानि 8 बजे तक खुले रहते है। मुख्यालय परिसर में ठेकेदार ,पूर्व नगरसेवकों सहित दलाल किस्म के पत्रकारों का कार्यालयों में आना जाना लगा रहता है। इससे आयुक्त अजय वैद्य का कार्यालय भी अछूता नहीं है। ऐसे लोगों को किसी विभाग के प्रमुखों द्वारा इजाजत नहीं ली जाती है। अब सब से बड़ा सवाल यह उठाता है कि जब पालिका आयुक्त ने शाम साढ़े पांच बजे के बाद पालिका मुख्यालय में प्रवेश पर वर्जित किया है तो इतनी गाडियां व उनके मालिक किससे मिलने आऐ हुए हैं। आखिरकार पालिका मुख्यालय में देर रात क्यों भीड़ लग रही है।
रिपोर्टर