बेटे की जान बचाने की चाह में माॅ व बेटा दोनों की मौत

गोदाम के बाथरूम के पास मिला दोनों का शव

भिवंडी।। भिवंडी के एक गोदाम में आग लगने से माॅ व उसके तीन वर्षीय बेटे दोनों की जलकर दर्दनाक मौंत होने की घटना घटित हुई है। इस घटना में पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है। नारपोली पुलिस ने इस घटना का जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए घटना स्थल पर देर रात तक मौजूद रही। वही पर दमकल कर्मियों ने गोदाम का छत काट कर पहले आग बुझाया और उसके बाद दोनों का शव बाहर निकाल कर स्थानीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गौरतलब हो शहर के नजदीक वलपाडा गांव के पारस नाथ कंपाउड गोदाम के पहले मंजिल पर टेक्सराइज कॉटन से तकिया बनाने वाली शजल एंटरप्राइज़ नामक कंपनी है। इस गोदाम में कल शाम 6 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कंपनी में आग लगते ही मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागें। इस कंपनी में शंकुतला रवि राजभर ( 35) महिला भी काम करती थी। आग लगने के बाद वह भी कंपनी के बाहर निकल गई थी लेकिन जब वह बाहर आई तो जब उसे पता चला कि उसका छोटा तीन साल का बेटा प्रिंस जो उसके साथ आया था, वह अंदर ही रह गया है। शकुंतला देवी बच्चे को आग से वापस लेने के लिए कंपनी के अंदर दौड़ी। इस दरम्यान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल सकी। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची दो दमकल गाडियों के कर्मियों ने छत के स्लैब को तोड़कर आग बुझाने की काफी कोशिश की। इस दौरान पानी नहीं होने के कारण उन्हें निजी टैंकरों से मदद लेकर पानी की जरूरत पूरी की। आग शांत होने पर दमकल कर्मियों ने दोनों के शव गोदाम के आखिर में बना बाथरूम के पास बरामद किया। घटना स्थल पर नारपोली पुलिस सहित तहसीलदार कार्यालय के अधिकारी देर रात तक मौजूद रहे और घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट