सुरियावा प्रबोधिनी एकादशी तुलसी विवाह के मौके पर मनाया गया भव्य उत्सव

रिपोर्ट-नमन साहु

सुरियावां ।। प्रबोधिनी एकादशी के पर्व  रात्रि में सुरियावां नगर पूरी तरह से गुलजार रहा,नगर के उद्योपतियों सहित छोटे बड़े व्यापारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ आयोजन में शिरकत किया ,विभिन्न क्लबो समितियो द्वारा दर्जनों धार्मिक चौकी डीजे भव्य सजावट के साथ निकाली गई। 

नगर सुरियावां में बड़े धूम के साथ जय माता दी चौकी समिति चौक के अध्यक्ष रोहित चौरसिया, महाशक्ति चौकी समिति त्रिमुहानी अध्यक्ष रोहित जायसवाल, पिंटू विश्वकर्मा, लायन्स क्लव चौक सुरियावां अध्यक्ष दिनेश भोजवाल, मित्रो क्लव सुरियावां अध्यक्ष गौरव साहू, न्यू ब्वायज क्लब मिनी त्रिमुहानी के अध्यक्ष विनोद हलवाई, वैष्णवी चौकी समिति गल्लामंडी के अध्यक्ष विवेक मोदनवाल, बाल गोपाल चौकी समिति नयागंज के अध्यक्ष ब्रिगु नारायण, अशोक  युवा समिति अशोक नगर के अध्यक्ष मखन मौर्य, श्रृंगार दुर्गा पूजा समिति बाईपास चौमुहानी सुरियावां द्वारा भव्य चौकी पूरे नगर में निकाली गई। जिसमें लक्ष्मण शक्ति ,माँ कालीजी का नृत्य, राधाकृष्ण नृत्य, शिव तांडव नृत्य , महिषासुर युद्ध आदि की धार्मिक झांकी उत्कृष्ट चौकी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 इस कार्यक्रम में चार स्थानों पर पुरस्कार मंच बनाए गए थे, चौक में नव युवक दल विनय चौरसिया , रामलीला मंच पूर्व नगर अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, नव आदर्श बाल स्पोर्टिंग क्लब सुरियावां राहुल उमर वैश्य, गल्लामंडी में अशोक जालान, मनोज, रवि आदि द्वारा किए गए मंच से चौकियों को पुरस्कार दिए गए, पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही,प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह देर रात तक अपने मातहतों के साथ चक्रमण करते रहे। चौकियों का उद्घाटन सभ्रांत लोगो द्वारा किया गया। नगर के कार्यक्रम में युवाओ ने उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यकम में गलिया नगर की सड़कें हजारो की भीड़ से गुलजार रही। कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, विनय चौरसिया, राम गरीब गुप्ता, अवधेश कुमार ऊमर, छेदीलाल गुप्ता, शेषधर गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल, जटा शंकर मौर्य, रमाकांत गुप्ता, सजन जायसवाल,दिनेश यादव दादा,अश्वनी साहु,नमन साहु, ऊमर,  डॉ चंद्रेश मौर्य, राकेश, अजय मोदनवाल, संजय, सुरेश, रामराज विश्वकर्मा, संतोष, जतन गुप्ता, प्रीतम, मदन, रवि, अशोक जालान, मनोज , राज विजय आदि लोगो ने विशेष रूप से सहभाग किया । नव युवक दल के मंच पर गायक राजेश परदेशी, व सोनाली का कार्यक्रम मनमोहक रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट