युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र के ताडाली गांव के नजदीक रेल्वे लाइन के पास एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव पेड़ से लटकाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई है। मृतक की पहचान सद्दाम कुरेशी के रूप में हुई है। 

पुलिस के मुताबिक ताडाली गांव के किसान  रघुनाथ चौधरी ने तडाली रोड रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ में एक युवक का लटकते हुए शव देखा उन्होंने इसकी जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर पेड़ से शव उतारा औत पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा हत्यारे की तलाश के लिए दो टीमें दूसरे राज्यों में भेजी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट