
महानगर पालिका के आयुक्त पर गुरू का आर्शीवाद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 10, 2023
- 241 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के विद्यमान आयुक्त अजय वैद्य पर गुरू का आर्शीवाद होने की चर्चा शहर में व्याप्त है। आखिरकार वह गुरू कौन है ? जिसके इशारे पर रिश्वतखोर व गैर इरादतन हत्या जैसे आरोपियों को भी पालिका आयुक्त ने महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति कर दी है। यही नहीं गुरू का आर्शीवाद पाने के लिए पालिका कुछ बड़े बडे़ अधिकारी सहित ठेकेदार इनके आश्रम व इनके द्वारा बताऐ गये होटलों में घंटों इंतजार करते हैं। गुरू का आर्शीवाद मिला तो ठेकेदार का पुराना बिल पास और सफाई कर्मचारी, ठेका पद्धति से काम करने वाला कर्मचारी भी साहेब बन जाता है और साहेब बनकर पालिका कर्मचारी पर राज करना शुरू कर देता है। सुत्रों की माने तो अगर गुरू नाराज हुआ तो कर्मचारियों का तत्काल डिमोशन कर दिया जाता है। हालांकि शासन ने भिवंडी पालिका में प्रशासक की नियुक्ति की है। परन्तु यहां कोई भी आयुक्त आऐ उन्हे इस गुरू की आवश्यकता पड़ती है। आखिरकार वह गुरू कौन है ? जिसकी तलाश में कभी कभी गोविन्द पकड़ लिये जाते हैं। सुत्रों की माने तो इन दिनों पालिका आयुक्त वैद्य व गुरू की जोड़ी की चर्चा व्यापक रूप से व्याप्त है। कई ठेकेदारों ने अपना पुराना बकाया लाखों रूपया का बिल इसी गुरू की कृपा से पास करवा लिया तो ऐसे कई इमारतें जो टैक्स से वंचित व विवादित थी उन पर टैक्स लग गया और इमारत बनाने की अनुमति मिल गई। मुख्यालय में गुरू के पैर पड़ते ही कर्मचारियों में गुरू का आशीर्वाद लेने की होड़ लग जाती है। पालिका मे गुरू की कृपा इसी तरह बनी रही तो शहर का चहुमुखी विकास होने से इनकार नहीं किया जा सकता है
रिपोर्टर