भिवंडी पालिका में पंडित जवाहरलाल नेहरू का अभिवादन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 15, 2023
- 261 views
व्यापारियों ने स्वच्छ भिवंडी, सुंदर भिवंडी पहल के साथ नए साल करे शुरुआत -- आयुक्त की अपील
भिवंडी।। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर पालिका मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त अजय वैद्य ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही आज नया व्यावसायिक वर्ष भी है, इसी को ध्यान में रखते हुए पड़वा भी है। भिवंडी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नए साल की शुरुआत के हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। आयुक्त अजय वैद्य ने हस्ताक्षर अभियान बोर्ड पर हस्ताक्षर किया और इस अभियान का उद्घाटन करने के लिए सेल्फी ली। स्वच्छ भिवंडी, शुभ दिवाली, एकल उपयोग का संदेश दिया। सभी भिवंडीकरों से निवेदन है कि वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर मनपा सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, समाज कल्याण विभाग के प्रमुख स्नेहल पुण्यार्थी, एलबीटी विभाग के प्रमुख समीर जवारे, आपातकालीन विभाग के प्रमुख साकिब खरबे, अग्निशमन विभाग के प्रमुख राजेश पवार और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर