बंद घर से आभूषण चोरी 6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी ।। शहर व आसपास क्षेत्रों के बंद घरों में दररोज चोरी, घरफोडी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इन अज्ञात चोरों को लेकर नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है। स्थानीय लोकल पुलिस इन चोरों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने शांतिनगर परिसर में स्थित चिस्तिया मस्जिद, बाबा होटल के पास निजाम की गल्ली में स्थित एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए दरवाजे की कुंडी तोड़ कर प्रवेश किया और घर के आलमारी में रखा 86 हजार रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया। घर मालकिन शाईना खातून मोहम्मद हासीन अंसारी व उनकी बहन नसरीन खातून इकबाल अंसारी घर में कीमती समान रखकर दरवाजे पर ताला लगाकर हाजी मंलग दर्शन के लिए गई थी। जिसका फायदा उठाते हुए चोर ने घर का दरवाजा तोड़ कर सोने का आभूषण चोरी कर लिया। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम.घुगे कर रहे है।

6 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नीलेश बडाख,पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश घुगे, पुलिस उपनिरीक्षक बालासाहेब गव्हाणे, पुलिस नाइक किरण जाधव, पुलिस कांस्टेबल नरसिंह क्षीरसागर, रवींद्र पाटिल, तौफीक शिकलगार आदि  ने अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए घटना स्थल के आसपास के इलाके में गुप्त सूचनादारों से जानकारी ली तो इस दो संदिग्ध रेहान और दानिश उर्फ ​​​​गुड्डू नाटया के नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस टीम को गुप्त मुखबिरी और तकनीकी जांच के जरिए सूचना मिली कि आरोपी भादवड़ पाइप लाइन इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने भादवड़ पाइप लाइन इलाके में जाल बिछाया और मोहम्मद रेहान अंसार आलम अंसारी उम्र 22 साल व मोहम्मद दानिश रियाज़ अहमद अंसारी उम्र 28 वर्ष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 61 हजार कीमत के सोने व चांदी का आभूषण बरामद किया है। दोनों ने अपराध करने की बात कबूल कर लिया है तथा चोरी किया गया माल स्पीकर बाॅक्स में छिपाया था। पुलिस ने सभी आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट