गुंदवली ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर शिवसेना की संध्या पाटिल निर्विरोध निर्वाचित।

 संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के  गुंदवली ग्रामपंचायत सरपंच पद पर श्रीमती संध्या जयराज पाटिल  बुधवार को निर्वविरो धनिर्वाचित  हुई हैं, इनके निर्वाचित होने पर सभी स्तर पर स्वागत किया गया है। गुंदवली ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच सोनाली रोहन म्हात्रे ने आपसी सहमति के अनुसार सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया था जिससे पद रिक्त था। उक्त रिक्त सरपंच पद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार  ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। उक्त सरपंच पद के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में भिवंडी पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी आर.बी.भोसले की नियुक्ति की गई थी।उक्त अवसर पर सरपंच पद  चुनाव के लिए केवल संध्या पाटिल का ही नामांकन प्राप्त होने के पश्चात पीठासीन अधिकारी भोसले ने सरपंच के रूप में संध्या पाटिल को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है। सरपंच पद पर निर्वाचित होने की घोषणा होते ही इनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए  आनंद व्यक्त किया। उक्त अवसर पर ठाणे जि. प.आरोग्य व बांधकाम समिति सभापति सुरेश (बाल्या मामा ) म्हात्रे ,भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे,पंचायत समिति सदस्य विकास भोईर,पूर्व उपसभापति महादेव घरत,उप तालुका प्रमुख चक्रधारी पाटिल,वल शिवसेना शाखा प्रमुख अनंता भामरे,पूर्व उपसरपंच विलास पाटिल,विष्णू पाटिल,उप तालुका प्रमुख सत्यवान पाटिल,समाजसेवक शांताराम म्हात्रे,उपसरपंच उत्तम म्हात्रे,पूर्व सरपंच विजय म्हात्रे,मनिष म्हात्रे,संजय पाटिल,ग्रा.पं.सदस्या सुरेखा गजानन पाटिल,निता कालीराम म्हात्रे,आनंदीबाई मगन भोईर आदि ने नवनिर्वाचित सरपंच संध्या पाटिल को पुष्पगुच्छ देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उक्त अवसर पर  नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती संध्या पाटिल ने कहा कि मुझे निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने के लिए संपूर्ण गांव ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगी।और हमारे नेता व जि.प.आरोग्य व बांधकाम समिति सभापति सुरेश म्हात्रे ( बाल्या मामा ) के मार्गदर्शन में सभी सदस्यों को साथ लेकर  ग्रामविकास योजना का लाभ पहुंचाते हुए गांव के सर्वांगीण विकास के लिए  हरसंभव प्रयास करुंगी ।       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट