घर में सेंधमारी सहित चार बदमाशो ने छिना लूम मालिक से पैसा

भिवंडी।। शहर में लगातार वाहन चोरी, लूट, घरफोडी, ठगी की घटनाओं के बढ़ते ग्राफ से नागरिकों में बदमाशो को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में एक घर से दो लोगों द्वारा आभूषण चोरी करने तथा एक लूम मालिक से चार लोगों द्वारा बैंक से निकाले गये रूपये छीन लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना शांतिनगर के रामनगर क्षेत्र की एक चाली में घटित हुई है। रामनगर के दुर्गा नगर चाल में रहने वाली रेखा रवी चन्ने  बोईनवाड ने शिकायत दर्ज कराया है कि नंदिनी रवि चन्ने बोईरवाड और दानिश शेख ने 20 नवंबर की शाम 7 बजे रात्रि 10 बजे के दरमियान उनके रहते घर से प्रवेश कर 50 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण व रोक रकम चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 380,34 के तहत केस दर्ज किया  है। दूसरी घटना में अल मोईन हॉस्पिटल के पास रहने वाले लूम व्यवसायी सिराज अहमद अब्दुल कादीर शेख हाथी साइजिग के पास स्थित वैश्य बैंक से 80 हजार रूपये निकाला और प्लास्टिक की थैली में रूपये रखकर मोटरसाइकिल की हैडिल में टांग कर अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी दरमियान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ चार बदमाशो ने एक ने कहा कि आपका पैसा गिर गया है। मोटरसाइकिल खड़ी कर गिरे पैसे उठाने के लिए जैसे गये वैसे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो बदमाशो ने उनकी मोटरसाइकिल की हैंडल में टंगी प्लास्टिक की थैली लेकर फरार हो गये। भिवंडी शहर पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चार बदमाशो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कोलते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट