
शहर के अतिक्रमण पर पालिका का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2023
- 410 views
भिवंडी।। शहर की सड़कों पर अतिक्रमण होने से सड़कें सकरी हो गई है। जिसके कारण नागरिक सीधे सड़क पर ही पैदल चलने के लिए मजबूर है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों की शिकायतें व बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़कें से अतिक्रमण हटाने के लिए सभी वार्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है। जिसके कारण शहर के तमाम सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत कारिवली नाका से दरगाह दिवान शाह और दरगाह दिवान शाह से भंडारी कंपाउड तक सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक अमोल वारघडे के नेतृत्व में अतिक्रमण की टीम ने कार्रवाई करते हुए सड़क व फुटपाथ पर बनी सैकड़ों दुकानें निष्कासित कर दी है। पूरे दिन चले इस कार्रवाई से पुरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ था। नागरिकों के बीच पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई होने की चर्चा व्याप्त है। सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने बताया अतिक्रमण हटाने का काम निरंतर इसी तरह से आगे भी शुरू रहेगा।
रिपोर्टर