भिवंडी में फैला है खौफ का मंजर

पान टपरी मालिकों में पुलिस का खौफ


ठेला गाडियां व फेरी वाले फुटकर विक्रेताओं में पालिका का खौफ


ढाबा मालिकों से पत्राकरों में खौफ, नागरिकों में चोरों का खौफ

भिवंडी।। भिवंडी शहर इन दिनों खौफ के मंजर से गुजर रहा है। जिसके कारण अधिकांश छोटे व्यापारी पलायन करना शुरू कर दिया है अथवा अपनी दुकानें बंद कर दी है। पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर चारों तरफ तोड़फोड़ शुरू है। फेरी व ठेला लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले छोटे व्यापारी भुखमरी के कगार पर खड़े है। इनके पास पीएम स्वं निधि के कर्ज का भुगतान करने के लिए पैसे तक नहीं है। शहर में दररोज चोरी की घटनाएं होने से नागरिकों में चोरों को लेकर खौफ बना हुआ है। पान टपरी मालिकों के अपनी दुकानें बंद कर दी है। इन दुकानों पर फ्रुट विभाग व पुलिस की सयुक्त टीम ने निरंतर कार्रवाई शुरू की है। ढाबों पर अवैध रूप से नशीले हुक्का ग्राहकों को परोसा जाता था। पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर इसकी शिकायत ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक देशमाने से की। पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेने से ढाबों पर हुक्का बैन हो गया है। ढाबा मालिकों द्वारा अब पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देकर उनके बीच खौफ पैदा कर रहे है। 

भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा प्रभाग स्तर पर सड़कें के किनारे से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू है। जिसका नियंत्रण व निरीक्षण स्वयं पालिका आयुक्त अजय वैद्य कर रहे है। इसके लिए उन्होंने राजू वर्लीकर को अतिक्रमण प्रमुख बनाया है। शहर के बाज़ार पेठ,कासार अली, तीनबत्ती, नझराना कंपाउड,धामणकर, पदमानगर, कामतघर, भंडारी कंपाउड, शांतिनगर रोड़, वंजार पट्टी आसपास परिसर, कल्याण रोड़, पुराना आग्रा रोड़, नागांव रोड़, खड्डू पाडा रोड़ आदि क्षेत्रों में दररोज अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है। इन क्षेत्रों में पीएम स्वं निधि योजना से कर्ज लेकर हजारों लोग छोटे छोटे व्यवसाय कर रहे थे। किन्तु प्रशासन ने इनके व्यवसाय पर जेसीबी चलाकर तहस नहस कर दिया है। 

शहर के तमाम पान टपरियों पर अवैध रूप से पान मसाला व प्रतिबंधित गुटखा बिक्री की शिकायत पर अन्न और औषध प्रशासन विभाग व स्थानीय पुलिस टीम ने ऐसे पान टपरी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया है। नारपोली पुलिस ने कशेली, काल्हेर तथा कोनगांव पुलिस ने राजनोली परिसर और निजामपुरा पुलिस ऐसे कई पान टपरी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में केस दाखिल करवाया है। इस कार्रवाई के लपेटे से बचने के लिए अधिकांश पान टपरी चालकों ने अपनी पान की दुकानें बंद कर दी है। 

शहर के हाइवे पर संचालित ढाबा मालिकों द्वारा हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था। जिसके कारण शहर की युवा पीढ़ी नशे की लत के शिकार हो रहे थे। शहर के प्रतिष्ठित पत्रकरों ने एक पत्रकार परिषद के दौरान इसकी शिकायत ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने की मौजूदी में अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ.दीपाली धाटे व उपाधीक्षक प्रशांत ढोले से किया था। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ढाबा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेश दिये थे। जिसकी पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर छापी और नागरिकों की जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।एहतेशाम शेख जो दिल्ली दरबार और नवाब ढाबा का मालिक है। जो कथित तौर पर स्व. घोषित ढाबा मालिक यूनियन का कर्ताधर्ता बताता है ढाबे पर पुलिस के हुक्का बंद कराने और कारवाई की बौखलाहट में 27 नवंबर शाम साढ़े 8 बजे आम पाड़ा स्थित और एक शादी हाल में उर्दू टाइम्स के पत्रकार दानिश आजमी को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्रकार को धमकाया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह लगातार चोरी की घटनाएं होने से नागरिकों में चोरों को लेकर खौफ व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट