कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा के उद्देश्य से सीसी केमरा का उद्घाटन

भिवंडी ।। भिवंडी के पदमानगर क्षेत्र स्थित मार्कंडेय महामुनी चौक, दत्ता मंदिर, बालाजी मंदिर, समाज हॉल, क्षेत्रीय समाज, वरालादेवी रोड, पद्मानगर भाजी मार्केट रोड आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन चैन स्नेचिंग, छात्राओं व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तथा पाकिट मार आदि जैसी घटनाओं का घटित होना आम बात है। जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त प्रकार की घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए जयहिंद मित्र मंडल द्वारा क्षेत्र में व 9 सीसी केमरा लगाकर अखिल पद्माशाली समाज को समर्पित किया गया है। जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी व अखिल पद्माशाली समाज के अध्यक्ष येमुल नरसय्या के शुभहस्तों किया गया है। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने उपस्थित सभी मान्यवरों को भिवंडी वासियों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी तथा जयहिंद मित्र मंडल के अध्यक्ष मोहन कोंडा, मनोज बुरला, प्रसाद बूरा, रवि म्याना, भास्कर गोरंट्याल, मोनिश कोंडा, नागेश येमुल, जय ताडीगोप्पुल आदि पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट