शौचालय के लिए निकला बच्चा, वापस नहीं लौटा

भिवंडी।। भिवंडी शहर के हनुमान नगर कामतघर परिसर के रहने वाले एक 15 वर्षीय युवक दोपहर 2 बजे के दौरान सार्वजनिक शौचालय जाने के लिए कहकर निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद उसके परिजनों ने भिवंडी शहर पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध नाबालिग के अपहरण की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कामतघर गांव के संजय गायकवाड़ की खोली में रहने वाले पानीपुरी विक्रेता रॉबिन राम अचल सिंह ने शिकायत दर्ज कराया है कि पांच जनवरी दोपहर 2 बजे के दौरान उनका पोता विकी कुमार अजय राय (15) खोली के बगल स्थित शौचालय जाने के लिए कहकर निकला था। परन्तु काफी समय बीत जाने के बाद वह वापस घर नहीं लौंटा। हालांकि उसके परिजनों ने अपने रिश्तेदारो और जान पहचान वालों लोगों के यहां काफी तलाश किया है किन्तु उसके पश्चात भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। ‌जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट