ईंट भट्टा मालिक ने मजदूर को पीटा मामला दर्ज

परिवार के लोगों से मिलने पर हुआ था नाराज

भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण परिसर में चल रहे ईंट भट्टा मालिकों द्वारा अपने मजदूरों के साथ गुलामों द्वारा व्यवहार करने के कई मामले उजागर हो चुके हैं। इसी क्रम में एक भट्टा मालिक द्वारा अपने माता पिता से मिलने आऐ मजदूर से नाराज़ होने पर मजदूर की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। भिवंडी तालुका पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद भट्टा मालिक के खिलाफ अत्याचार करने का मामला दर्ज कर लिया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका के वाघिवली के ईटभट्टा मालिक दिनेश पाटिल के यहां वाडा तालुका के जमभुलवाडी कोने निवासी कालू वाघ अपने पत्नी के साथ काम करते थे जबकि उनके माता पिता कवाड गांव के बजरंग माली के ईट भट्टी पर काम करते थे। 22 दिसंबर को कालू कावड़ में अपनी बीमार मां से मिलने गया था, इसी बात का गुस्सा मन में रखकर मालिक दिनेश पाटिल ने कालू की लोहे की सरिया से पिटाई कर दी। इसमें बुरी तरह पिटाई से उसका हाथ सूज गया था, जिसके बाद मालिक ने कावड़ के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया और उसे काम पर वापस बुला लिया। इस संबंध में परेशानी असहनीय होने पर उन्होंने श्रमजीवी संगठन के कार्यकर्ताओं को घटना की जानकारी दी और वे कालू के साथ भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई। घटना की गंभीरता की जांच करते हुए पुलिस ने ईंट भट्ठा के मालिक दिनेश पाटिल के खिलाफ अत्याचार अधिनियम और ज्यादती अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट