भिवंडी में रिपाई तालुकाध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

भिवंडी  ।आज के इस आधूनिक युग में अनेक प्रकार से जन्मदिन के अवसर पर स्पर्धाओं का आयोजन शुरु है।परंतु इसे तिलांजली देते हुए भिवंडी तालुका रिपाई अध्यक्ष भरत जाधव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज के सामने एक आदर्श निर्माण करने का कार्य किया है। गरीब,मजदूर ,जरूरतमंद मरीजों को उपचा रके समय रक्त की आवश्यकता होती है परंतु समय पर रक्त उपलब्ध न होने के कारण लोगों को प्राण  गंवाना पडता है।उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भिवंडी रिपाई तालुकाध्यक्ष तथा कोनगांव ग्रा.पं.सदस्य भरत जाधव ने गुरुवारको  रक्तदान शिविर का आयोजन किया था।भिवंडी तालुुका के कोनगांव  स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जि.प.सदस्य देवेश पाटिल ,सरपंच डॉ. रुपाली कराले के शुभहस्तों  किया गया।उक्त अवसर पर रिपाईचे एल. डी. डोंगरे ,जिलाध्यक्ष बालाराम गायकवाड ,बाल भालेराव ,अनिल धनगर ,भाजपा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद पाटिल ,उपसरपंच कुमार म्हात्रे,डॉ.अमोल कराले , सदस्या मधुमती म्हात्रे ,सविता किणी ,मीना म्हात्रे ,कमलाकर नाईक,रेखा म्हात्रे, जयंत टावरे ,अशोक म्हात्रे ,ग्राम विकास अधिकारी वी.डी.धोंडगे,पांडुरंग कराले ,भूषण भगत ,गंगाराम पाटिल ,चंद्रकांत पाटिल ,चारुदत्त पाटिल आदि मान्यवर उपस्थित थे।इस रक्तदान शिविर में ६५ लोगों ने सहभाग लेकर रक्तदान किया। संकलित रक्त निजी रक्तपेढी में जमा किया गया है जिसे आवश्यक मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त प्रकार की जानकारी रिपाई तालुकाध्यक्ष भरत जाधव ने दी है।          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट