पागल कुत्ते के काटने से दो मासूम बच्चियों की गयी जान ग्रामीणों मे फैला दहशत

वाराणसी ।। हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवां गांव में पागल कुत्ते के काटने से दो बषीँय बच्ची सहित पचपन वषीँय वृद्ध की मौत हो गयीं। बताया जाता है कि सिसवां गांव में कुत्ते कि लडाई से एक कुन्ता गभीरं रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज पशु चिकित्सा के डाक्टरों ने नहीं किया था। कई दिनों से घायल कुत्ता इधर उधर घुमते घूमते मानसिक रूप से पागल हो गया। जिससे वह अधिक चोटिले होने के कारण लोगों को दौडा दौडा कर काट रहा है। आज दोपहर में दो बच्चियों और एक अधेड़ को काट लिया जिससे दोनों बच्चियों को ईलाज के दौरान मौत हो गई। और अधेड़ जिन्दगी और मौत से लड रहा है। जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट