अधिकारियों ने व्यापारी के लामबंद से सटे सडक़ का किया निरक्षण

वाराणसी ।। बनारस रोहनिया राजातालाब बाजार में सड़क से सटाकर नाला के निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिससे 40 फुट चौड़ी सड़क सिकुड़ कर 15 फुट की हो गई है शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के जेई व ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां गड़बड़ी पाई गई। इस पर ठेकेदार को दुबारा निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राजातालाब बाजार जक्खिनी मार्ग रेलवे लाइन रानीबाजार तक सड़क के दोनों तरफ नाला बनाया जा रहा है। स्थानीय व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने सीएम योगी, पीएम मोदी को मेल ट्वीट और डीएम कमिश्नर को व्हाट्सएप करने के अलावा को फोन कर निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने की शिकायत की। इस पर पीडब्ल्यूडी के जेई सीके मिश्रा, जगमग उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत केसरी, ग्राम प्रधान कचनार विजय पटेल मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य देखा। पता चला कि निर्माण कार्य मे संबंधित ठेकेदार ने लापरवाही किया था और एक साथ सैकड़ों मीटर सड़क से सटकर खुदाई कर देने से दर्जनो व्यापारियों के जल निगम के कनेक्शन टूट कर पानी सड़क बह रहा था पेयजल की समस्या के साथ व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया इस पर जेई ने ठेकेदार को उक्त नाला पुराने भूमिगत नाले से सटाकर दुबारा निर्माण कार्य कराने के आदेश निर्देश दिए हैं।

इसके पहले जगमग उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक करके इनकी समस्याओं को जाना स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि राजातालाब बाजार में वर्ष 2000 के पहले आम सहमति से सड़क के मध्य से दोनों तरफ 20 से 22 फ़ीट छोड़कर नाले बनाये गए थे। लेकिन अब मध्य सड़क पीडब्ल्यूडी सिर्फ 8 फ़ीट छोड़ कर नाले बना रही है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो जाएंगे और रोड पर जाम की स्थिति बन जाएगी। बाजार वासियों ने कहा कि यह सरासर जनता की गाड़ी कमाई व सरकारी धन का दुरूपयोग है। इससे ऐसा प्रतित होता है कि कुछ लोगों की जनता की इस गाड़ी कमाई को डकारने के लिए पैनी नजर है। इसके बाद रणजीत केसरी ने एसडीएम राजातालाब, जिलाधिकारी वाराणसी को फोन पर समस्या बताई और उक्त काम रोक कर व्यापारियों की मांग के अनुसार मध्य सड़क से 20 फीट दूरी पर बने पुराने नाले के स्थान पर नया नाला बनाने की मांग की। इस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया और समस्या का समाधान निकालने की बात कही  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क से सटा कर के जान बूझकर नाले का निर्माण करा रहे हैं। इससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहेगा वहीं आवागमन बाधित होने की समस्या होगी। कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की हठधर्मिता के कारण उनका हाल बेहाल है। रणजीत केसरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि नाले का निर्माण होने से इससे उनके सामने काफी मुश्किलें बनी हुई हैं। शासन-प्रशासन इस समस्या पर अगर जल्द नहीं चेतेगा तो हम व्यापारी यहां बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इस दौरान श्रीनाथ गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेंद्र, छेदीलाल, जगदीश केसरी, राम बली, राम दास, दयाशंकर, विजय पटेल, सिंटू केशरी, श्याम सुंदर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट