दक्षिण मुंबई जिला अंतर्गत कोलाबा विधानमंडल द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न ।

 महेंद्र कुमार की रिपोर्ट

मुंबई । उत्तर यादव युवा संघ दक्षिण मुंबई जिला अंतर्गत कोलाबा विधानमंडल द्वारा गोवर्धन पूजा कार्यक्रम बडे हर्षोल्लाष व धूमधाम से फोर्ट क्षेत्र के बोरा बाजार स्थित मनोहरदास मराठी पाठशाला हाल में संपन्न किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गौपूजा व भागवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ पिछले १९ वर्षों से यादवों के समग्र विकास व लोगों में जागरूकता लाने के लिये अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह , गोवर्धन पूजा , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , विभिन्न क्षेत्रों में यादवों द्वारा दिये गये योगदान के अनेकों सम्मान देकर सम्मानित करने का कार्य करते रहे हैं इसी तरह सामूहिक विवाह बगैर दहेज की क ई शादियाँ करवाकर सदैव चर्चा में रहा है । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि उद्योगपति दयाशंकर यादव , दैनिक यशोभूमि के प्रधान संपादक आनंद राज्यवर्धन , उत्तर यादव युवा संघ के प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार रामनाथ यादव , वरिष्ठ सी एस एम टी के स्टेशन मास्टर एस के सिंह यादव , विधायक भाई जगताप जी , विधायक आर के पुरोहित , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , राष्ट्रीय सचिव जयसरोज यादव , राष्ट्रीय सचिव एम बी यादव , चंदन यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगादीन यादव ,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभयराज यादव , राष्ट्रीय सचिव सुभाष यादव , जिलाध्यक्ष एस एन यादव , उत्तर मध्य मुंबई जिलाध्यक्ष विनोद यादव ,शिक्षा समिति के अध्यक्ष सभाजीत यादव ( सर ), शिक्षा समिति सदस्य शिवनारायन ( सर ) सहायता समिति अध्यक्ष चौधरी गयाप्रसाद यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र यादव , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रेमनाथ यादव , राजमन यादव , प्रेमचंद्र यादव , संघ के फोटो ग्राफर व वीडियो ग्राफर बद्रीनाथ यादव आदि लोग उपस्थित थे । इस अवसर लोकगीत गायक लालजी यादव व किरनसिंह की संगी मंडली ने अपने सुंदर गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के राष्ट्रीय सहकार्याध्क्ष सुभाष यादव व कोलाबा विधानमंडल के निरंजन यादव , जितेन्द्र यादव , नरेन्द्र यादव , रामसिंह यादव , णसिवलाल यादव , नत्थू यादव , रामनरेश यादव , सोनाधारी यादव आदि लोगो का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम का मंच संचालन सभाजीत यादव ने किया । यह जानकारी उत्तर यादव युवा संघ के मीडिया प्रभारी सैलेश यादव ने दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट