
घर में सेंधमारी कर साढ़े ग्यारह लाख के आभूषण चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2024
- 228 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के भरोड़ी गांव में एक घर में अज्ञात चोर ने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर आलमारी में रखे साढ़े ग्यारह लाख के आभूषणों की चोरी कर लेने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विपीन सुरेश भोईर अपने घर पर नहीं थे। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर पहले उनके मुख्य दरवाजे की कुंडी और बेडरूम का दरवाजा तोड़ कर आलमारी में रखे 11 लाख 65 हजार रूपये कीमत के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। बिपिन भोईर की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर