
शिक्षक से साढ़े तीन लाख की ऑनलाइन ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2024
- 280 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में एक शिक्षिका के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंककर्मी बताकर साढ़े तीन लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में बैंककर्मी बताने वाले भरत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 सहित माहिती तंत्रज्ञान अधिनियम 2000 के कलम 66(C),66(D) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शिक्षिका अरूणा नल्ला अपने कनेरी निवास पर थीं तब उसके मोबाइल फोन पर भरत कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने कहां की वह एक्सिस बैंक का कर्मी है तथा उनके मोबाइल फोन पर एक कोड भेजा और इसे बताने के लिए कहा। कोड नंबर बताते हुए शिक्षक महिला के बचत खाते से 3,52,995 रूपये अन्य बैक खाते में हस्तांतरण हो गये। तब जाकर उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने भिवंडी शहर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक डंगले कर रहे हैं।
रिपोर्टर