
ATM की हेराफेरा कर किया ठगी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2024
- 229 views
भिवंडी।। शहर के सिटीजन हॉस्पिटल के पास स्थित एटीएम मशीन में पैसा निकालने गये व्यक्ति को एटीएम मशीन पर पहले से मौजूद व्यक्ति ने ATM से पैसा निकालने की मदद करने का बहनाकर हाथ की चालकी से एटीएम कार्ड बदली कर लिया और उसके बदले उसे नकली कार्ड पकड़ा दिया तथा बाद में उसके एटीएम से 80 हजार रूपये निकाल लेने की घटना घटित हुई है। भिवंडी शहर पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता अपने मित्र अकबर अली लियाकत अली के साथ सिटीजन हॉस्पिटल के पास स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालने गया था। मशीन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने पैसा निकालने के लिए मदद करने का बहाना कर हाथ की चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदली कर लिया और कुछ समय बाद उसी एटीएम से शिकायतकर्ता के बैक खाते से 80 हजार रूपये निकाल लिया। जिसकी जानकारी मिलने से शिकायतकर्ता को ठगे जाने का एहसास हुआ। तब जाकर इसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर