तेलुगु समाज के शंकर मुटकिरी भिवंडी लोकसभा सीट पर ठोकी ताल अपक्ष लड़ेगे चुनाव

भिवंडी।। भिवंडी लोकसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग ढाई लाख मतदाता तेलुगु समाज से आते है। शहर के कामतघर,भंडारी कंपाउड, पदमा नगर, गोविन्द नगर, शेलार, खाड़ीपार, अंजूर फाटा आदि परिसर में इस समाज की संख्या अधिक है। भिवंडी शहर महानगर पालिका में कई तेलुगु समाज के लोग नगरसेवक भी रह चुके है, यही नहीं कुछ इन्ही समाज के मतदाताओं के बल पर भिवंडी पालिका के चुनावी रण में विजय हासिल की है। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता शंकर मुटकिरी ने भिवंडी लोक सभा निर्वाचन सीट से अपक्ष चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकते हुए आज बुधवार से प्रचार व प्रसार भी करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि तेलगु समाज के ज्यादातर लोग भाजपा को मतदान करते रहे है किन्तु इस बार अपक्ष उम्मीदवार के रूप में शंकर मुटकिरी द्वारा ऐलान किये जाने से भाजपा के वोट बैंक में जरूर सेंध लगती हुई दिखाई पड़ रही है। शंकर मुटकरी ने बताया कि चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान करते ही समाज सहित अनेक लोगों की बधाई आनी शुरू हो गई है और कई लोगों ने पूरी मदद करने का भरोसा भी जताया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट