मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सिर्फ पांच दिन बाकी

 23 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अवसर ---- चुनाव ऑफिसर संजय जाधव

भिवंडी।। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू है। इसके पश्चात भी भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के पास अभी भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का अवसर प्राप्त है। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके लिए लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए केवल पांच दिन बचे है।

गौरतलब हो कि 23 भिवंडी लोकसभा के मतदाता सूची को अपडेट करने का काम शुरू किया गया है। नागरिक 23 अप्रेल मंगलवार तक अपने निकटतम चुनाव कार्यालय यानी 134 भिवंडी ग्रामीण, 135 शाहपुर, 136 भिवंडी (पश्चिम), 137 भिवंडी पूर्व, 138 कल्याण, (पश्चिम), 139 मुरबाड स्थित सहायक निर्वाचन कार्यालय जाकर अथवा https://votera.eci.gov।in./  लिंक पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी संजय जाधव ने दी है। 20 मई को भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने का काम चल रहा है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए 5 दिन शेष है। संबंधित नागरिकों से इसका लाभ उठाने की अपील अधिकारी संजय जाधव की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट