शहर के चार मटका जुआर अड्डों पर पुलिस का छापा 12 मटका जुआरी व राइटर्स गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के तमाम इलाकों में बड़े पैमाने पर मटका जुआर अड्डे संचालित है। इन अड्डों पर खुलेआम जुआर खेला जाता है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिसिया कार्रवाई के ठीक दूसरे दिन बाद उसी स्थान पर एक बार फिर से मटका जुआर शुरू हो जाता है। भिवंडी पुलिस के तीन पुलिस थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्रों के पूर्णा गांव, कामतघर, अंजठा कंपाउड और पद्ममा नगर में चल रहे मटका जुआर अंडों पर छापामार कार्रवाई की और जुआ खेला रहे एक दर्जन मटका जुआर राइटर्स और जुआरियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 1210 रूपये नकद व भारी मात्रा में जुआर खेलते वाला भी साहित्य बरामद किया है। वही पर हिरासत में लिये गये सभी आरोपियों को सी.आर.पी.सी.41 (अ) (1) के तहत नोटिस देकर पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार पूर्णा गांव के जे.जे. पेट्रोल पंप के पास खाली पड़े मैदान में पवन दादा साहेब साखरे, राज हबीबुल्ला अंसारी, बंटी भगवान लंकश्वर, विजय सुमेर यादव, तौसिफ लाला शेख, बलराज बलराम कानमूर्ति और शंकर रामचंद्र चव्हाण आदि ने अपने आर्थिक फायदे के लिए कल्याण नामक मटका जुआर खेल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसी तरह कामतघर के कें.पी. बार के पास किशोर सुरेश देशमुख और विकास मारोतराव बाभुलकर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 600 रूपये नकद व जुआर का साहित्य बरामद किया है। भोईरवाडा पुलिस ने अजंठा कंपाउड में अवैध रूप से चल रहे मटका जुआर अड्डे पर कार्रवाई कर रईस मुन्ना खान और सुलेमान मोहम्मद मुनीर अंसारी को मटका जुआर खेलते हुए रंगेहाथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से 410 रूपये बरामद किया है। इसी तरह शहर पुलिस ने पद्ममा नगर परिसर में चल रहे मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर तुकाराम नरसय्या कुंदाराम को मटका जुआर खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इसके पास से 200 रूपये नकदी व मटका जुआर साहित्य बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट