
एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2024
- 134 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्रों में गस्त बढाने के लिए निर्देश दिये है। तदुपरांत रात के समय पुलिस ने गस्त बढ़ा दी है। इसी दरमियान एक संदिग्ध व्यक्ति को शांतिनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। जो किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस ने रात्रि के दरमियान टेमघर शिवगंगा ज्वेलर्स की शटर के पास मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद सरदार मिर्जा जो अंधेरे में खड़ा था। अपने आपको अंधेरे में छिपाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस उसके के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 122 ( क) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर