भिवंडी एसटी बस स्टैंड पर चोरों का गिरोह सक्रिय

बस की महिला कंडक्टर हुई चोरों की शिकार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मध्य में स्थित एसटी बस डिपो पर इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है, जो आऐ दिन यात्रियों के पार्केट व कीमती सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। स्टैंड पर स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ना होने से भिवंडी एसटी बस स्टैंड पर ऐसे बदमाशों के हौसले बुलंद है। भिवंडी एसटी बस की महिला कंडक्टर ही इन चोर गिरोह का शिकार हुई है। निज़ामपुरा पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार भिवंडी एसटी डिपो में कंडक्टर के पद पर कार्यरत महिला नीलम परशुराम पाटिल कल दोपहर 2 बजे के दरमियान एसटी स्टैंड के वाॅश रूम के बाहर अपना बैंग रखकर गई थी। अज्ञात चोर ने उनका बैग चोरी कर लिया। जिसमें 25 हजार नकद और लगभग 15,505 रूपये का टिकट था।‌ शिकायत के बाद निज़ामपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट