
रेड लाइट एरिया में देशी बंदूक व नकली नोटों के साथ गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 19, 2024
- 564 views
होटल में वेटर की करता था नौकरी
भिवंडी।। भिवंडी के रेड लाइट एरिया प्रेम नगर से शहर पुलिस ने एक वेटर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी कट्टा और 200 तथा 100 रूपये के कुल 94 हजार रूपये नकली बरामद हुए है। पुलिस ने पुलिस सिपाही नितीन मुकारी नांदिवाले की शिकायत पर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 489 ब, 489 और शस्त्र अधिनियम 1959 के कलम 3,25 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शहर पुलिस को एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देशी कट्टा ( बंदूक) के साथ प्रेम नगर में घूम रहा है। शहर पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर हितेश अशोक बजाज (31) नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो इसी परिसर में रहकर एक होटल में वेटर का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से 15 हजार रूपये कीमत का एक देशी कट्टा( बंदूक) और 200 रूपये के 180 नोट तथा 100 रूपये कीमत के 580 नोट कुल 94,000 रूपये बरामद किये है। जो नकली थे। इसके आलावा हितेश बजाज के पास से एक दस हजार रूपये का मोबाइल फोन भी बरामद किये है। शहर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कोलते कर रहे हैं।
रिपोर्टर