
दुकान का नौकर निकला चोर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 26, 2024
- 285 views
भिवंडी।। शहर के तीनबत्ती परिसर स्थित एक चिकन दुकान में काम करने वाले नौकर ने ही एक लाख 9 हजार 500 रूपये चोरी करने की घटना घटित हुई है। चिकन की दुकानदार चला रहे असरार हाजी अहमद मोमिन ने इसकी शिकायत निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक तीनबत्ती मार्केट स्थित यासीन चिकन सेंटर में वेतालपाडा शांतिनगर निवासी ग्यासूद्दीन अंसारी उर्फ साहिल काम करता था। कल दोपहर साढ़े चार बजे के दरमियान साहिल ने दुकान के गल्ले में रखा एक लाख 9 हजार 500 रूपये चोरी कर लिया है। निज़ामपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गिते कर रहे है।
रिपोर्टर