देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी। लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि को देखते हुए शासन ने लाइसेंसधारी हथियारों को जमा करवा रही है किन्तु भिवंडी शहर में दररोज पुलिस द्वारा अवैध हथियारों से लैस लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने बाबा होटल, गायत्री नगर परिसर से रात डेढ़ बजे के दरम्यान एक संदिग्ध युवक की अंग तलाशी के दरम्यान एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा होटल के पास रहने वाले मोहम्मद अली हुसैन सैय्यद देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ होटल पर आया है। पुलिस ने रात डेढ़ बजे होटल के पास जाल बिछाकर सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया है और  अंग तलाशी के दरम्यान उसके पास से 5,300 रूपये कीमत के एक देशी कट्टा तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। पुलिस सिपाही प्रशांत प्रवीण बर्वे की शिकायत पर मोहम्मद अली हुसैन सैय्यद के खिलाफ भारतीय हत्यारा कायदा कलम ,3,25 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट