महायुति के उम्मीदवार कपिल पाटिल जेब भरने व फंसाने का काम किया ---- निलेश सांबरे

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कपिल पाटिल,महाविकास आघाडी के सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा और निर्दलीय प्रत्याशी निलेश सांबरे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला शुरू है। निर्दलीय प्रत्याशी निलेश सांबरे ने आज अपने समर्थकों के साथ कोनगांव से विशाल रैली निकाली। यह रैली कोनगांव,राजनोली, सोनाले, चंविद्रा, वंजारपट्टी होते हुए शेलार कांबा, खारबांब दिवे अंजूर गांव में समापन हुआ। वंजारपट्टी नाका स्थित निलेश सांबरे ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद, महायुति प्रत्याशी कपिल पाटिल पर तंज कसते हुए कहा कि कपिल पाटिल पिछले दस वर्षो से जेब भरने व लोगों को फंसाने के लिए काम किये है। मोदी के साथ लाभार्थियों का विडियो बनाकर भाजपा होंडिंग बैनर लगाती है। क्या वह मोदी के जेब का पैसा है। निलेश सांबरे अपनी कमाई से लोगों की मदद करते है। पिछले 15 वर्षो से सामाजिक कार्य कर रहा हूं। आज खुद आगरी समाज मेरे साथ खड़ा है। पिछले दस वर्षों से उनके परिवार के लोगों द्वारा सिर्फ दादागिरी व वसूली किया गया। मुझे गरीब बच्चों की शिक्षा, गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता है। आईजीएम अस्पताल की स्थिति दयनीय है। आज ग्रामीण परिसर में माताओ व बहनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गरीब विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने का काम जिजाऊ संगठना ने किया है। मंत्री के गांव के एक विद्यार्थी की मदद की है। कपिल पाटिल मंत्री बनने के बाद शिवसेना व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया है। जिसके कारण मतदाताओं ने उन्हें चुनाव से बाहर कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट