एम 0 सी0 ई 0 ए 0 ने प्रतिभावान छात्रो को किया सम्मानित

रिपोर्टर _रिंकू गुप्ता

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी के सेवापूरी विधान सभा क्षेत्र में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में महापदम कम्युनिटी एजुकेटेड संगठन के पदाधिकारी ने अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को 15 प्रश्न देकर प्रतिभावान छात्रों को चयन कर ,विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड ,गोल्ड, सिल्वर ( मेडल ) प्रदान किया ।

 विद्यालय में प्रथम स्थान  यूकेजी के आर्यन यादव 94. 6 % प्राथमिक _कक्षा में दिव्य मंगलम 93.8 %,  जूनियर _कक्षा में रागिनी गुप्ता 93% , प्राप्त किया।

 ,द्वितीय स्थान _    " काजल यादव , आर्यन गोंड, अनुराग पटेल ,आशीष मौर्य , अंकिता पाल, शिवानी मौर्य , प्रिया पटेल , रौनक कक्षा सः प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  

   "सांस्कृतिक कार्यक्रम में 2023 _24 में प्रथम स्थान _आंचल यादव, द्वितीय स्थान खुशबू कनौजिया और सेजल कनौजिया रही।

  सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा बिखरने वाली छात्राएं आकांक्षा केसरी , रोशनी केसरी , रागिनी मौर्या,ज्योति गुप्ता ,आस्था कनौजिया, साक्षी मौर्या, महजबीन फातिमा, अंशिका पाल आदि थे। 

संगठन के जिला अध्यक्ष_ विवेक कुमार शर्मा (एडवोकेट) ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के धरोहर हैं उनके प्रतिभा को हमें निखारना और तरसना चाहिए जिससे हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रहे और एक सशक्त समाज का स्थापना हो सके।

     विद्यालय की प्रधानाचार्य _श्रीमती चंदा शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का सहृदय धन्यवाद दिया और बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया ,उनके हौसला को आफजाई किया। जिससे और लगन, मेहनत से बच्चे अपने शिक्षा को ग्रहण करें और संस्कार प्राप्त करें।

  मौके पर मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा

पुष्कर सिंह, राम सकल यादव, शिव शंकर यादव , कृष्ण गोपाल शर्मा, उमेश प्रसाद शर्मा, कंचन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट