गौमांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर में गौमांस की तस्करी करने वाले दो तस्कर को निज़ामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से 71 हजार कीमत के गौमांस बरामद किया है। सूरज ग्यानचंद्र केसरवानी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों तस्करो के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शहर के गौ रक्षको की जानकारी मिली थी की गौवंश जाति के जानवरों की हत्या कर मांस बिक्री के लिए भिवंडी लाया जा रहा है। इस जानकारी के बाद गौ रक्षकों की एक टीम ने नदी नाका सार्वजनिक सड़क पर जाल बिछाकर भिवंडी की तरफ आ रही एक ऑटो रिक्शा को रूकवाया और तलाशी के दरमियान रिक्शा से भारी मात्रा में गौवंश मांस के टुकड़े बरामद किया है जो बिक्री के तस्करी के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने शांतिनगर के रहने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर मुर्तुजा अब्बास शेख व खाड़ीपार के रहने वाले शाहीद अली मोहम्मद रहीस कुरेशी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गावडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट