AIMIM का खेमा तीन भागों में विभाजित

◾आजाद उम्मीदवार निलेश सांबरे के साथ 90 प्रतिशत कार्यकर्ता।

◾शहर कार्याध्यक्ष अध्यक्ष शादाब उस्मानी पर फिर लगे गंभीर आरोप

पार्टी का उम्मीदवार बेजुबान और कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी भाजपा का एजेंट --- अमोल कांबले


भिवंडी। भिवंडी लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के उम्मीदवार अकरम खान और पार्टी के कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी को लेकर पार्टी तीन खेमें में विभाजित है। दो खेमा जिजाऊ संगठना के आज़ाद उम्मीदवार निलेश सांबरे का समर्थन करने के लिए ऐलान किया है। वही पर पार्टी के भिवंडी पदाधिकारी जनरल सेक्रेटरी अमोल कांबले कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेक्युलर वोटों की बिक्री करने के लिए रात में भाजपा पदाधिकारियों व मंत्री के बंगले पर जाते है और कांबले ने पार्टी के उम्मीदवार को बेजुबान जानवर की संज्ञा देते हुए कहा कि अगर अकरम खान दो लाख वोटों से जीत दर्ज करते है तो सांसद में दो लोगों को भेजना पड़ेगा। अकरम खान बेंच बजाऐगा तो शादाब उस्मानी मोदी की आंखों में आंखें डालकर बात करेंगे। पार्टी का उम्मीदवार काबिल नहीं है और मेरा विरोध उम्मीदवार से है पार्टी से नहीं है। भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट पर खालिद गुडडू को 45 हजार वोट मिले थे। आजाद उम्मीदवार निलेश सांबरे को दोनों विधानसभाओं से 90 हजार वोट मिलेगा। वही पर पत्रकार परिषद में AIMIM पदाधिकारियों ने निलेश सांबरे को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। निलेश सांबरे ने AIMIM पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे सेक्युलर थे और जीतने के बाद भाजपा में शामिल नहीं होंगें। स्थानीय निकाय चुनावों में हमारे संगठना के एक लाख लोग AIMIM का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट अमोल कांबले,अबू ताहिर आजमी, जैद शेख के आलावा भारी संख्या में AIMIM के पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट