नाला सफाई का ठेकेदार सिर्फ चेंबर से निकाल रहा है कचरा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 22, 2024
- 248 views
राहगीरों व स्थानीय लोगों के लिए बना मुसीबत
भिवंडी। लोकसभा चुनाव होने के कारण पालिका प्रशासन के अधिकांश कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगे हुए थे। इसका फायदा नाला सफाई का ठेकेदार ने उठाया है।अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति में ठेकेदार ने नालियों का चेंबर खोलकर सफाई करने का दिखावा किया। जिसके कारण मनपा के सामने मुसीबत आ पड़ी है। बरसात सिर पर है। नालियों से निकाले जा रहे कचरे की अंबार से आसपास परिसर में दुर्गंध फैल रही है। जिससे मानसून के समय बड़ी परेशानी हो सकती है। शहर के कई इलाकों में नालियों से निकाले गये कीचड़ युक्त कचरा नालियों के पास पड़े होने की शिकायत स्थानीय निवासियों ने की है। मानसून की तैयारी को लेकर नालों की सफाई तो की जा रही है लेकिन नालों व नालियों से निकाले गये कीचड़ युक्त कचरा सड़क के किनारे कई दिनों तक पड़ा रहता है। लोगों ने आरोप लगाया है कि नाला व नालियों का सफाई का काम जानबूझकर आधी अधूरी की जा रही है। जिससे बरसात होने पर कचरा पानी में बह जाये। बगैर सफाई करे ही पालिका की रकम को डकारा जा सके। इस भष्ट्राचार में पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।
भिवंडी पालिका प्रशासन ने गायकवाड़ कंपनी जैसे अनुभवहीन ठेकेदार को शहर के तीन मुख्य क्षेत्रों के नाले व नालियों की सफाई का ठेका दिया है। जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक एक के कुल नाले 17 जिनकी लंबाई 7277.30 मीटर है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक दो के कुल नाले 14, जिनकी लंबाई 9770.20 मीटर है। दोनों नालों की सफाई के लिए क्रमशः 36,73,565 रूपये व 38,52,367 रूपये का ठेका है। इसी कंपनी पर पालिका प्रशासन अपनी मेहरबानी दिखाते हुए शहर की मुख्य सड़कों के किनारे नाले व नालियों की सफाई के लिए अलग से 28,47,407 रूपये ठेका दिया है। गायकवाड़ कंपनी को अकेले ही तीनों काम के बदले कुल 1,03, 73,339 रूपये का ठेका दिया गया है।
प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत कुल 26 नाले जिसकी लंबाई 10706.20 मीटर है। इसकी सफाई के लिए बुबेरे असोसीऐट को 45,29,442 रूपये का ठेका दिया है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक चार के 13 नालों की लंबाई 8214 मीटर है और प्रभाग समिति क्रमांक पांच के 22 नालों की लंबाई 4779 मीटर है। जिसकी सफाई के लिए चंद्रिका कन्स्टकशन को 36,23,821 रूपये व 37,09,925 रूपये का ठेका दिया है।
प्रत्येक बरसात के मौसम में डूबने वाली भिवंडी महानगर पालिका इस बार भी 44,565 मीटर नालों की सफाई को लेकर कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। बारिस सिर पर है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही प्रभाग समिति क्रमांक एक से पांच तक के 92 नाले और मुख्य सड़कों की नालियों की सफाई करवाने के लिए चार ठेकेदारो को 2 करोड़ 22 लाख 36 हजार 496 रूपये में ठेका दिया गया है। जो पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 13,09,348 लाख रूपये अधिक है। किन्तु सफाई का कार्य मंद गति व समुचित सफाई ना होने से एक बार फिर शहर के निचले हिस्से पानी में डूब जाने की आशंका नागरिकों द्वारा व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्टर