भिवंडी के सु स्वागत बार पर पुलिस का छापा सिंगर सहित 14 पर हुई कार्रवाई

भिवंडी। भिवंडी शहर व आस पास के क्षेत्रों में नियम कानून को ताक पर रखकर आर्केस्ट्रा बारों में इन दिनों जमकर अश्लीलता परोसा जा रहा है। स्थानीय कोनगांव पुलिस ने राजनोली, ठाकुर पाडा इलाके में स्थित सु स्वागत बार एंड रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापामार कर सिंगर सहित 14 लोगो को गिरफ्तार किया है। जो बार मालिक के इशारे पर अश्लील डांस कर ग्राहकों के साथ अश्लीलता कर रही थी। इस छापामारी से अन्य बार संचालकों में हड़कंप मच गया है।

कोनगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुंबई नाशिक हाइवे पर भिवंडी अंतर्गत आने वाले राजनोली नाका, ठाकुर पाडा के सु स्वागत आर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट में लेडीज वेटरों द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर अश्लीलता परोसे जाने के साथ ही देर रात तक बार चालू रहता है।जिसके बाद पुलिस ने 27 मई को रात 11 बजे के बाद उक्त बार में छापामारी की। जहां पर सिंगर द्वारा ग्राहकों को रिझाने हेतु अश्लील हरकत करती पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने बार के मैनेजर गिरीश गोपालकृष्ण राय, कैशियर लब धनतलाल गुप्ता सहित एक सिंगर व 11 वेटर कुल 14 लोगों के हिरासत में लेकर उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 34 के तहत मामला दर्जकर उन्हे गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने सभी को सीआरपीसी 41(1)(अ) के तहत नोटिस देकर उन्हें छोड़ दिया।पुलिस की इस कार्रवाई से बार मालिको में खलबली मच गई है। इससे पहले पुलिस ने शहर के आसपास चल रहे एक दर्जन बारों पर इसी कारण छापामारी की गई थी।बावजूद इसके कार्यकलापों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। लोगों का आरोप है की शहर व आसपास इलाके में चल रहे सभी आर्केस्ट्रा बारों में इस प्रकार की अश्लीलता पुलिस के आशीर्वाद से खुलेआम चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट