पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चेकिंग अभियान के दौरान पकडाया बदमाश

वाराणसी ।। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के अभियान क्रम में थानाध्यक्ष चौबेपुर को मुखबीर सूचना मिली कि माह जुलाई 2018 में दुर्गवा रेलवे फाटक के गेटमैन की जो हत्या हुयी थी उसके मुल्जिम इस समय राजवाड़ी पुल के पास मौजूद हैं जिनको जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर उ0नि0 अनुज त्रिपाठी , का0 रोशन त्रिपाठी, का0 योगेन्द्र यादव व का0 सत्यजीत यादव को लेकर मौके पर राजवाड़ी पुल पर पहुँचे जहां पुल के किनारे बने एक कमरे की आड़ में दो आदमी दिखाई दिये जिनकी तरफ मुखबीर इशारा करके हट बढ़ गया। पुलिस बल को देखकर वे भागने लगे जिनको पुलिस द्वारा दौड़ाकर घेर-घार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये पहले व्यक्ति ने अपना नाम शेरु उर्फ शमशेर यादव पुत्र जयराम यादव निवासी राजवाड़ी थाना चौबेपुर, वाराणसी बताया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामअवध उर्फ राजित यादव उर्फ रामू पुत्र कल्लू यादव निवासी भदवा कला थाना चौबेपुर, वाराणसी बताया। उक्त अभियुक्तो मु0अ0सं0 333/18 धारा 302/120बी भादवि के अन्तर्गत समय 10.00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूछने पर दोनों माफी मांगते हुए बताने लगे कि साहब मैं शेरु उर्फ शमशेर यादव हूँ। मैने ही दुर्गवा रेलवे फाटक के गेटमैन रंजन को 12 बोर के कट्टे से मारा था। यह कट्टा मुझको रामअवध उर्फ राजित यादव ने दिया था। मैने रंजन को इसलिए मारा था, क्योंकि वह हमेशा मेरी बहन को छेड़ता था मैने उसको कई बार मना भी किया था, लेकिन वह मान नहीं रहा था। इसलिए मैने इसको जड़ से समाप्त करने की बात सोची थी और दिनांक 09.07.2018 को भोर में गोली मार दिया। मैं गोली मारने के बाद कट्टे को रामअवध को वापस कर दिया था आज फिर मैं इनसे यह कट्टा मांगा था। हम दोनों मिलकर इसी पुल पर किसी को लूटने की  फिराक में थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। जामा तलाशी पर शेरु के पास से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक खोखा 12 बोर व एक मोबाइलसैमसंग की पैड बरामद हुआ।  शमशेर यादव पुत्र जयराम यादव निवासी राजवाड़ी थाना चौबेपुर, वाराणसीरामअवध उर्फ राजित यादव उर्फ रामू पुत्र कल्लू यादव निवासी भदवा कला थाना चौबेपुर, वाराणसीबरामदगी एक अदद कट्टा 12 एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बार एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर दो अदद मोबाइल (सैमसंग कीपैड एवं ओप्पो टचस्क्रीन)पुलिस टीम का विवरणथानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह,उ0नि0 अनुज तिवारी , हे0चा0 श्रीकान्त यादव,का0 रणजीत कुमार यादव,का0 सत्यप्रकाश तिवारी,का0 रोशन त्रिपाठी, का0 सत्यजीत यादव,का0 योगेन्द्र यादव, थाना चौबेपुर, वाराणसी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट