गोदाम से अल्युमिनियम,मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी

भिवंडी। भिवंडी तालुका के गांवों में स्थित वेयरहाउस व गोदामों में दिनोंदिन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। गोदाम क्षेत्रों में सुरक्षा की व्यवस्था ना होने के कारण चोर बंद गोदामों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों का माल चोरी कर गोदाम मालिकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चोरी के कोई सबूत ना होने से चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में पिंपलघर, क्रिया मोटर शोरूम के पीछे प्रेसीहोल मशीन टुल्स प्रा.लि.कंपनी के पीछे वाले गेट का शटर तोड़कर अज्ञात चोर ने देर रात प्रवेश किया और गोदाम में रखा 2,65,000 रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के 59 मोटर, ट्रान्सफार्मर, अल्युमिनियम के 9 टैक व 7 रिंग चोरी कर ली है। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के मैनेजर अश्विनकुमार सुभाष जोशी ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट