भिवंडी महानगर पालिका के छह कर्मचारी सेवानिवृत्त

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के छह कर्मचारी आज सेवानिवृत्त हुए। जिसमें से भांडारगृह क्लर्क संजय पुण्यार्थी, बांधकाम कार्यालय अधीक्षक अविनाश दोंदे, इंदुमती भगत, शामराव पाटिल, चंद्रकांत वलवी, शोभा वाटवे शामिल हैं। कर्मचारियों का विदाई समारोह पालिका आयुक्त सभाकक्ष में आयोजित किया गया था।पालिका के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शॉल, पुस्तक उपहार और भविष्य निधि संबंधी पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर अतिरिक्त आयुक्त डाके ने कहा कि आज कल किसी काम को अच्छी तरह से पूरा करना एक वास्तविक अभ्यास है‌ पिछले माह 25, इस माह 6, एक साल में कम से कम 60 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। नये कर्मचारियों की भर्ती नहीं होने से पुराने कर्मचारियों पर दबाव पड़ रहा है। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी पालिका की अच्छी सेवा की है। बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के अच्छी तरह से सेवानिवृत्त होना भी एक सम्मान की बात है। लेखा परिक्षक दोदें, प्रभारी उपायुक्त प्रणाली घोंगे, समाज कल्याण विभाग के प्रमुख नितेश चौधरी, जनगणना कार्यालय अधीक्षक स्नेहल पुण्यार्थी, एलबीटी विभाग प्रमुख समीर झवरे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले तथा अन्य कर्मचारी व श्रमिक संघों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। उपस्थित गणमान्यो ने अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की। इसके साथ साथ मनोकामना की सेवानिवृत्ति के बाद का समय सम्मान, सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से भरा हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट