
लडकी को बस ने मारी टक्कर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 01, 2024
- 231 views
भिवंडी। शहर के कल्याण नाका पर एसटी बस ड्राइवर ने एक 16 वर्षीय लड़की को टक्कर मारकर जख्मी कर देने की घटना घटित हुई है। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भिवंडी शहर पुलिस ने शिकायत के बाद बस ड्राइवर नाना साहेब शिवाजी थेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337 सहित मोवाका कलम 184 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राजू गणपत कांबले अपने 16 वर्षीय लड़की आर्या के साथ कल्याण नाका के बस स्टाॅप पर बस के इंतजार में खड़े थे।इसी बस स्टाॅप पर एस टी बस क्रमांक एम.एच. 20, बी एल 2976 के ड्राइवर व आॅटो रिक्शा ड्राइवर के बीच विवाद हो रहा था। इस विवाद के बाद बस ड्राइवर ने नियमानुसार बस ना चलाकर तेज गति से बस चलाया और बस स्टाॅप पर आर्या कांबले को जख्मी कर दिया। शहर पुलिस ने राजू गणपत कांबले की शिकायत पर बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रिपोर्टर