एसटी बस डिवाडर से टकराई

भिवंडी। भिवंडी के गोवेनाका संदीप होटल के सामने एसटी बस डिवाडर से टकरा जाने के कारण यातायात बाधित रहा। वही पर 40 से 45 हजार रूपये बस सहित सड़क पर लगे बिजली पोल सिंगल का नुकसान पहुंचा है दुर्घटना में प्रवासियों की किसी प्रकार की छति नहीं पहुँची है। कोनगांव पुलिस ने बस कंडक्टर की शिकायत पर बस ड्राइवर निलेश अशोक जगनाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी से प्रवासियों को लेकर एसटी बस क्रमांक एम एच 20 बी एल 3024 कल्याण जा रही थी। गोवे नाका के पास संदीप होटल के सामने ड्राइवर का बस से संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण बस डिवाडर से जा टकराई। गोवे नाका पर बिजली का सिंगल टूट गया। वही पर बस के सामने का कांच तथा बंपर टूट गये। जिसके कारण एसटी महामंडल को 40 से 45 हजार रूपये का नुकसान पहुंचा है। कोनगांव पुलिस ने कंडक्टर राजेश भगवान शिरसाठ की शिकायत पर ड्राइवर निलेश अशोक जगनाले के खिलाफ भा.न्या. संहिता कलम 281,324(4) सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184,134(aA)133(aA) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट