
62 एंकर में फैले वाराला तालाब ओवरफ्लो
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2024
- 256 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका को दररोज 5 एम एलटी पानी की आपूर्ति करने वाला वाराला तालाब इस झमाझम बरसात में ओवर फ्लो होकर बहने लगा है। स्थानीय नगरसेवकों ने तालाब के इस बांधकाम को पुराना होने की शिकायत कर इसकी मरम्मत करवाने की मांग की थी और शंका व्यक्त की थी अगर तालाब का बांधकाम टूटा तो भारी नुकसान हो सकता है। इसकी मरम्मत को लेकर शासन ने सदैव अनदेखा किया है हालांकि तालाब के बांधकाम से गिरता पानी देखने के लिए नागरिकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है।
रिपोर्टर