
नकली पुलिस की गैंग ने बांधकाम व्यवसायी को ठगा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 23, 2024
- 593 views
भिवंडी। भिवंडी के सड़कों पर चोरों का भय दिखाकर नकली पुलिस द्वारा आऐ दिन ठगी करने की घटनाएं घटित हो रही है। स्थानीय पुलिस इस नकली पुलिस की गैंग पर अंकुश लगाने में नामाम सिद्ध हुई है। एक ऐसे ही मामले में मुंबई नासिक हाइवे स्थित पिंपलास फाटा के पास तीन लोगों ने पुलिस कर्मी बताकर काल्हेर गांव के रहने वाले एक बांधकाम व्यवसायी के साथ ठगी करने की घटना को अंजाम दिया है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ बी.एन.एस.कलम 204,318(4),3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पिंपलास गांव फाटा के पास दोपहर पौने 2 बजे के करीब बांधकाम व्यवसायी विकास वामन पाटिल ने अपनी अर्टिगा कार से जा रहे थे। इस दरमियान रेनकोट पहनकर मोटरसाइकिल पर बैठकर दो लोग आऐ और उनकी कार को साइड में रोका। इस दरमियान एक और व्यक्ति आया और कहने लगा की वह पुलिस कर्मी है। इस जगह पर बहुत चोरी होती है। तुम अपने गले से सोने की चैन निकालकर रख लो और उन्हें विश्वास में लेकर एक रूमाल में सोने की चैन लपेट कर दे दिया। जब उन्हें शंका हुई तो रूमाल खोलकर देखा तो उसमें कंक्रीट मिला। तब उन्हें जाकर ठगे जाने का एहसास हुआ उन्होंने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सकपाल कर रहे है।
रिपोर्टर