भारी बारिश में भिवंडी शहर के कई क्षेत्रों में भरा पानी

भिवंडी। भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है जो आज गुरूवार को सतत् जारी है। जिसके कारण शहर के कई निचले इलाकों में भारी जलभराव हुआ है। सब्जी बाजार तीनबत्ती, बाजारपेठ, कमला होटल,कल्याण नाका, देवजी नगर,काकुबाई चाल, ईदगाह, चाविंद्रा आदि इलाकों में भारी मात्रा में बारिश का पानी भरा है। इस मूसलाधार बारिश ने नाले के कई चैंबर कवर को उखाड़ दिया है।जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बहने से गंदगी व दुर्गंध फैल रही है। पालिका के आपातकालीन कक्ष कर्मचारियों ने बाढ़ गस्त क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरत रहे है।ठाणे जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूरे जिले में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए छुट्टी की घोषणा के बाद दोपहर में घर लौटने वाले छात्रों को इसी पानी से गुजरना पड़ा।स्थानीय निवासियों ने मानव कड़ी बनाकर इन स्कूली बच्चों को पानी से निकलने में मदद की। शहर के निचले हिस्से के कई  दुकानों में पानी भरा है और व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण इलाके काल्हेर, काशेली, रहनाल आदि क्षेत्रों में पानी भरा है। सड़कों व नाले पर पानी होने के कारण यातायात जाम की समस्या बनी हुई है। 

 गड्ढों को लेकर नागरिको ने किया आंदोलन ::::::::::::

बरसात ने शहर की अधिकांश सड़कों को खस्ताहाल कर दी है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे है। जिस पर चलना जानलेवा हो रहा है। प्रशासन इन गड्ढों में मिट्टी व पत्थर डालकर मरम्मत करवा रही है। किन्तु बरसात अधिक होने के कारण गड्ढों से मिट्टी निकल कर बह जाती है। सड़क पर एक बार फिर गड्ढे बन जाते है। इस समस्या लेकर नागरिकों ने आज पुराने ठाणा रोड़, रईस स्कूल के पास आन्दोलन किया और जल्द सड़क मरम्मत करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट