बंगलादेशी नागरिक मिटून मंडल बना मिथुन शिंदे

दहशतवाद विरोधी पथक ने किया गिरफ्तार

भिवंडी। ठाणे के दहशतवाद विरोधी पथक ने कल रात एक बजे के करीब भिवंडी के टेमघर स्थित लाभ एन्कलेव्ह सोसाइटी में छापामार कर मिथुन परशुराम शिंदे (41) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो मूलरूप से बंगलादेश, चुआडंगा जिले के लोकीपुर, वार्ड नंबर 4, ठाणे जीवन नगर का निवासी है और जिसका असली नाम मिटून अबुल मंडल है।किन्तु वर्ष 2015 से भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों में मिथुन परशुराम शिंदे बनकर रहता था।           

पुलिस ने बताया की मिटून अबुल मंडल ने किसी प्रकार के वैध कागज़पत्र के बिना ही भारत में प्रवेश किया और यहां पर अपना नाम बदलकर मिथुन परशुराम शिंदे बन गया था तथा फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर उसके आधार पर आधारकार्ड, पेनकार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया । जिसकी जानकारी मिलने पर उसे टेमघर स्थित लाभ एन्क्लेव्ह सोसाइटी,फ्लैट क्रमांक 1002, टेमघर नाका से गिरफ्तार कर लिया गया है। ठाणे दहशतवाद विरोधी पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक संदिप गणपति वांगणेकर ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 465,466,468,471 सहित भारत में प्रवेश नियम 1950, नियम 3(अ), 6(अ), परकीय नागरिक आदेश 1948 परिकय 3(1),परकीय नागरिक कायदा 1986 कलम 14 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.बी.कुचेकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट