
पालिका प्रशासन द्वारा आज एक दिन की ब्याज माफी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 26, 2024
- 328 views
नागरिक इस अवसर का लाभ उठायें - आयुक्त अजय वैद्य
भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका ने नागरिकों की सुविधा हेतु आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए संपूर्ण बकाया संपत्ति टैक्स भरने पर संपूर्ण ब्याज माफी योजना दी है। यह योजना केवल आज 27 जुलाई 2024 को एक दिन के लिए लागू रहेगी। आज भिवंडी कोर्ट में लोक अदालत है। जिसके तहत यह अभय योजना दी गई है पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है इस सुनहरे अवसर का कर दाता लाभ उठाकर पालिका का सहयोग कर सकते है और बकाया टैक्स का भुगतान कर आगे की कार्रवाई बचा जा सकता है। करदाता संपत्ति कर भुगतान करने के लिए आॅन लाइन वेबसाइट https://propertytax.biwandicorporation.in का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर